Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

लैंको में ठेकेदार की चल रही मनमानी, लैंको का एचआर विभाग सब जानकर भी है अनजान

फर्जीबाड़ा कर रहे है मजदूरी भुगतान में
कोरबा। लैंको पवार प्लांट में ठेकेदार मजदूरों के मजदूरी भुगतान में फर्जी बाड़ा कर मजदूरी निकाल रहे है विरोध करने वाले मजदूरों को काम से हटाने की धमकी दे रहे है कुछ मजदूरों को कार्य से निकाल भी दिया गया है।
ज्ञात हो कि लैंको में स्थानीय निवासी मयूर पारेख द्वारा ठेका लिया गया जिसके अंतर्गत गांव के आस-पास के मजदूर काम करते है, जिन्हंे वेतन का भुगतान मजदूरों के खाते में किया जाता है जिसमें से कुछ पैसा मजदूरों से वापस ले लिया जाता है। इस तरह रिकार्ड में मजदूरी का भुगतान कुछ और है और मजदूरों को कुछ और मिलती है, ठेकेदार द्वारा दिवाली में मजदूरों में को बोनस भी नही दिया जाता इतना ही नहीं ठेकेदार ने जिस खाते में मजदूरी का भुगतान किया है वह खाता मजदूर का नही है तो आखिर पैसा कहा गया, ठेकेदार द्वारा किए गए फर्जी बाड़े की शिकायत श्रम विभाग से की है, जिसके जांच के आदेश सहायक श्रम आयुक्त द्वारा दिए गए है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!