Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

राखड़ डंप करने के स्वार्थ में सागौन के पेड़ों की दी जा रही है बलि

कोरबा। इन दिनों कोरबा में खुलेंआम जगह-जगह राखड़ डंप किया जा रहा है। जिससें कि आम जनमानस में काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दुसरी ओर लोगो को सांस व त्वचा रोग जैसे गंभीर बिमारियों से जूझना पड़ रहा है। जबकि इससें अछुता कोरबा शहर भी नहीं है।
           बालको स्थित सतनाम नगर व डिंगापुर में सागौन के हरे-भरे वृक्षों के राखड़ डंप करने के मंशा से राजस्व भूमि पर ब्लैक स्मिथ कंपनी ने बलि चढ़ा रही है। जिसकी शिकायत कॉग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव फूलदास महंत ने कोरबा तहसीलदार को जॉंच करने की मांग रखी थी। इसी तारतथ्य में प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी सौंपी है। अब देखना यह है कि प्रशासन क्या सागौन के वृक्षों को कटने से रोक पायेंगे या फिर यूं हीं राखड़ के साथ जीनें के लिए मजबुर होंगे वहां के निवासी ?

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!