Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

प्रभावशील आचार संहिता में लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई रहेगी जारी-एसपी

कोरबा। जिले में कानून का भय दिखना चाहिए, गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं अमन पसंद जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रभारियों से कहा कि आचार संहिता प्रभावशील है, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी रखें।
                    उक्त निर्देश जिला पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं थाना व चौकी प्रभारियों को बैठक के दौरान कहीं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रांगढ़ में उपस्थित जिले के थाने व चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए यह भी कहीं कि मीटिंग में एजेंडा अनुरूप थानों के लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का विश्लेषण कर अधिकारियों को वर्षांत के मद्देनजर थानों के लंबित अपराध, शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना व चौकी को आदेशित भी किए कि नशा, अवैध शराब गांजा के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं अपने-अपने थाने चौकी परिसर की साफ सफाई और रखरखाव का ध्यान दिया जाए, थाने चौकी के रजिस्टर डायरियों का रखरखाव किया जाए, पेट्रोलिंग और रात्रि गस्त को कड़ाई से पालन किया जाए, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देने की समझाइश दिए तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की जांच कर तत्काल रिपोर्ट भेजा जाए। थाना प्रभारियों को थाने मे प्राप्त शिकायतों तथा साइबर टीप लाइन प्रकरणो एवं ऑनलाइन ठगी प्रकरणो मे समयावधि पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने वर्षांत के पूर्व लंबित मामलों का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश सहित लंबित शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिया गया। क्राइम मीटिंग में समस्त राजपत्रित (पुलिस) अधिकारीगण, थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!