Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

इधर लगा आचार संहिता और उधर लेमरू रेंज में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी, वन विभाग बेखबर

कोरबा। प्रदेश में आचार संहिता लगते ही वन विभाग के किस्मत खुल गई है। वन विभाग के लाफरवाही की वजह से कहे या विभाग के सांठगांठ से इन दिनों जंगलों मंे धड़ल्लें से पेड़ों की कटाई की जा रही है। चुनाव आचार संहिता का फायदा लकड़ी तस्कर और ईट भट्टा संचालक उठा रहेए अंधाधुंध पेड़ो की कटाई को उनके द्वारा लेमरू रेंज में अंजाम दिया जा रहा है। वन विभाग इस मामले में अनजान बना हुआ जबकि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई है। लेमरू रेंज में वन विभाग का आफिस होने के बावजूद लकड़ी की कटाई बेधड़क हो रही है। विभाग को सूचना होने के बावजूद रोकने की करवाई नही की गई। बताया जाता है चुनाव आचार संहिता में वन कर्मियों की ड्यूटी होने कर कारण लकड़ी तस्कर इसका फायदा उठा रहे है ग्रामीणों की माने तो लाम पहाड़ से ग्राम सर्व जाने वाले मार्ग में पेड़ो की कटाई ईट भट्टा संचालकों द्वारा की गई है। जिसका नजारा क्षेत्र का दौरा कर देखा जा सकता है लेकिन वन कर्मियों को इसकी फुर्सत नहीं है और लकड़ी तस्कर इसका फायदा उठा रहे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करने का निर्णय लिया है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!