Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

नक्सलियों ने चुनाव का किया बहिष्कार, दो वाहनों को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल

बस्तर। सुकमा जिले के कोंटा गोलापल्ली मार्ग पर वेलपोच्चा के पास बीती रात नक्सलियों ने दो टाटा मैजिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया वहीं विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का भी एलान किया है। नक्सलियों ने जिस जगह इस घटना को अंजाम दिया है वह कोंटा से करीब 20 किमी दूर है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। आने वाली सात नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे है, तो वहीं पुलिस विभाग के द्वारा जिले में किसी भी तरह से कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराने के लिए लगातार अंदुरूनी इलाकों में प्रयास कर रही है। लेकिन इन सबके बाद भी नक्सलियों के द्वारा चुनाव में लगातार खलल पैदा कर रहे है, इन्ही परेशानियों के चलते पुलिस और प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती सामने नजर आ रही है। दक्षिण बस्तर के अंदरूनी इलाकों में चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं, नक्सलियों ने गुरूवार देर शाम कोंटा थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने कोंटा गोलापल्ली मार्ग पर वेलपोच्चा के पास नक्सलियों ने दो टाटा मैजिक में आगजनी की है जो कोंटा से करीब 20 किमी दूर है।
                मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को कोंटा में लगने वाले सप्ताहिक बाजार बड़ी संख्या में इलाके के ग्रामीणा जा रहे थे। इस दौरान दोपहर को ही नक्सलियों ने उक्त मार्ग पर आवागमन बंद करने की चेतावनी दी थी। शाम को लौटने के वक्त नक्सलियों ने सवारी से भरी वाहन को रोक लिया। इसके बाद ग्रामीणों को उतार कर वाहन में आग लगा दी। आगजनी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!