Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

जगदलपुर में वार्ड क्रमांक 23 में नालियां में पसरी है गंदगीं, वार्ड पार्षद का पता ही नहीं

समीर एच अली की रिपोर्ट
जगदलपुर। इन दिनों जगदलपुर के वार्ड क्रमांक 23 मंे समस्त वार्ड में अव्यवस्था और गंदगी का साम्रराज्य बना हुआ है। जिसकी शिकायत कई बार वार्डवासी निगम व पार्षद को भी दिए मगर उनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद के उपर आरोप लगाते हुए बताया कि जब निगम चुनाव होते है तभी सभी करोड़ों लोकलुभावन बातें व वार्ड के लोगो को सब्जबाग दिखाकर निकल जाते है।
                सोचनीय पहलू यह भी है कि इस वार्ड में निगम के सफाईकर्मी प्रतिदिन सफाई करने आ रहे है उनसे भी वार्डवासी नाली सफाई करने की बात कहें पर उनके रौंब तो वार्ड पार्षद से कहीं ज्यादा है सफाई कर्मी साफ कह रहे है कि हम नाली नहीं साफ करेंगे जब तक पार्षद हमें ना कहें। जिस कदर नाली गंदगी से बजबजा रही है वहीं दुसरी तरफ वार्ड में मच्छर-मक्खी का पनपने से कोई रोक नहीं सकता। वार्ड में जिस कदर नालियों में गंदगी दिख रही है उससें संक्रमित बिमारी जैसे डेंगू, मलेरिया से रोक नहीं सकते। बहरहाल वार्ड पार्षद की उदासीनता और बेपरवाही वार्ड निवासियों के लिए सरदर्द बन गया है। लोगो ने यह भी आरोप वार्डवासियों के उपर लगाएं है कि कई सालों से वार्ड पार्षद का चेहरा वार्ड के लोग देखें ही नहीं है। अगर यही हालत रही तो वार्ड के लोग निगम चुनाव में ही प्रत्याशियों यह हकीकत दिखायेंगे।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!