Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा वेस्ट में शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजन

कोरबा। 31 अक्टूबर 2023 को देश के पहले उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ संयंत्र के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियोंध्कर्मचारियों द्वारा ली गई। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य अभियंता संजय शर्मा ने श्री वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के उनके अथक प्रयासों का स्मरण करते हुए कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने अपनी बुद्धिमता एवं प्रशासनिक कौशल का परिचय देते हुए देश की लगभग 562 रियासतों का विलय भारत-संघ में करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, उसके लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा । इसलिए हमें भी शपथ पूर्वक उनके प्रयासों का स्मरण करते हुए देश की अखंडता को बनाये रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!