कोरबा। कोरबा के रामनगर स्थित शराब दूकान के पास टॉप सिक्यूरिटी गार्ड अपने ही रिल्वालर से हवाई फायर कर दिया, इस फायरिंग से क्षेत्र में खलबली मच गई। जिसकी सूचना मानिकपुर पुलिस चौकी को हुई, सूचना पाते ही पुलिस मौंके पर पहुंचकर सिक्यूरिटी गार्ड को गिरप्तार कर उसके विरूद्व 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवई करते हुए रिवाल्वर के लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की।
घटना 26 अक्टूबर बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है जहां टॉप सिक्यूरिटी गार्ड बांकीमोगरा निवासी ।राकेश सिंह आ0 पारस नाथ सिंह उम्र करीब 41 वर्ष कोरबा के रामनगर स्थित शराब भट्टी में कैश कलेक्शन करने आया हुआ था जो शराब भी पी रखी थी। शराब के नशे में अपने ही लाईसेंसी दो नली रिवाल्वर से जबरन ही हवाई फायर कर दिया। जिससें की उस इलाके में खलबली मच गई पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त गार्ड के विरूध कार्रवाई की गई|
