Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कांग्रेसी नेता अजय जायसवाल कटघोरा विधानसभा से लड़ सकते हैं जोगी कांग्रेस से चुनाव

कोरबा। Lokvarta24News.Com@NewsDesk@ कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस नेता अजय जायसवाल जनता कांग्रेस (जोगी) से चुनाव लड़ सकते हैं. पूर्व में यह चर्चा थी कि जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी कटघोरा से चुनाव लड़ेंगे. किन्तु उनके चुनाव लड़ने की संभावना इसलिए कम है क्योंकि जोगी कांग्रेस 90 विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं ऐसी स्थिति में अमित जोगी पर सभी विधानसभा में चुनाव प्रचार करने की बडी जिम्मेदारी हैं।
बता दे कि कटघोरा सीट से कांग्रेस नेता अजय जायसवाल ने भी दावेदारी की थी। किंतु पार्टी ने मौजूदा विधायक पुरुषोत्तम कंवर को दोबारा टिकट दे दी। सामान्य सीट से गैर आदिवासी को टिकट देने की मांग लगातार यहां उठी। खास करके पिछड़ा वर्ग से यह आवाज बुलंद की गई। पिछड़ा वर्ग के मतदाता करीब 75 प्रतिशत हैं वही आदिवासी 25 प्रतिशत। अजय जायसवाल पर उनके समथर्क और पिछड़ा वर्ग के लोग लगातार चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं. अपने लोगो के दबाव के चलते कांग्रेस नेता अजय निर्दलीय चुनाव न लड़ कर जोगी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और यहां से चुनाव लड़ सकते है।भाजपा ने प्रेमचंद पटेल को मैदान में उतारा हैं। यदि अजय जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं तो उलटफेर की यहां संभावना बनती हैं क्योंकि पिछड़ा वर्ग का बड़ा समूह अजय के साथ है। भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल भी पिछड़ा वर्ग से आते हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। जोगी कांग्रेस की कटघोरा सीट की धोषणा होना बाकी हैं।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!