Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

ढोढीपारा भैंस खटाल मर्डर मामले का हुआ खुलासा, दो आरोपी पुलिस हिरासत में

कोरबा। गत दिवस ढ़ोढ़ीपारा भैंसखटाल के पास हुई चाकू बाजी की घटना में फरार एक आरोपी को सीएसईबी पुलिस चौकी को सफलता मिली है।
            इस घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी किशन कुमार साहू पिता यशपाल सिंह साहू 21 साल निवासी ग्राम द्वारा थाना उमरा जिला सक्ती वर्तमान पता चारपारा कोहडिया चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छग) के द्वारा गत 16 अक्टूबर 2023 को पुलिस चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 अक्टूबर 2023 को रात्रि के वक्त सर्दी बुखार होने पर यह अपने दोस्त सूरजभान साहू उर्फ शुभम ढोढीपारा भैसखटाल के साथ गबेल मेडिकल दवाई लेने गया था। उसी समय मोहल्ले के रिक्की यादव और प्रभाकर सहिस मोटर सायकल से मेडिकल आये तथा सूरजभान साहू उर्फ शुभम से 10 मिनट अकेले में बात करना है कहकर साथ में लेकर नहर की ओर चले गए थे। किशन कुमार मेडिकल के पास कुछ देर तक इंतजार किया, उसके बाद वापस घर चला गया था। फिर रात्रि करीब 12 बजे पता चला कि सूरजमान साहू उर्फ शुभम को रिक्की यादव और प्रभाकर सहिस ने किसी वजनी औजार से सिर में मारकर हत्या कर दिए है नहर किनारे पड़ा है। तब यह लोग ढोढ़ीपारा मैसखटाल नहर किनारे जाकर देखे तो नहर के पचरी में सूरजभान साहू उर्फ शुभम खून से लथपथ पड़ा था उसके सिर में कई जगह चोट के निशान थे जिसे ईलाज कराने जिला अस्पताल कोरबा लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। किशन के रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 174 जाफा एवं अपराध कमांक 483/2023 धारा 302, 34 भा0द0वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
                  मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जो पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक मृत्युजय पाण्डेय, तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल को मामले में त्वरित सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई कर मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!