Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

पानी में तैरने उतरा तैराक पर वापस नहीं लौटा

कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना के तहत काशीनगर स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामरातन यादव है जो तालाब में तैरने के लिए उतरा लेकिन वापस नहीं लौटा। कुशल तैराक होने के बाद भी जिस तरह से उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है उसे लेकर लोग तरह-तरह की बात कह रहे है। लोगो ने कयाश लगा रहे है कि तालाब के जनकुंभी से पटे होने के कारण तैरने के दौरान उसका पैर फंस गया होगा, जिसके कारण उसकी जलसमाधी बन गई। मृतक का नाम रामरतन यादव है जो एक कुशल तैराक है और बाढ़ आपदा में कई बार प्रशासन को अपनी सेवाएं दे चुका है।
            बताया जा रहा है कि बीती रात वह अपने साथियों के साथ तालाब के पास बैठा हुआ था इसी दौरान वह पानी में तैरने के लिए उतरा लेकिन वापस नहीं लौटा। रात के वक्त रामरतन को तलाशने की काफी कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह होते ही दमकल विभाग का रेस्क्यु दल मौके पर पहुंचा और बोट में रामरतन की तलाश शुरु की गई। घंटो मशक्कत के बाद उसकी लाश को बाहर निकाला जा सका। सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई दुर्गेश राठौर ने बताया कि कल रात कंट्रोल रूम से सिविल लाइन को सूचना मिली कि तालाब में कोई डूब गया जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी सुबह नगर सेना के गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया आगे की जांच जारी है।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!