Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

केराकछार सहित आश्रित ग्रामों में चला मतदाता जागरूकता अभियान, केराकछार, मदनपुर और सरडीह, बगधरीडांड के मतदाताओं ने लिया मतदान का संकल्प

कोरबा| जिला निर्वाचन अधिकारी  सौरभ कुमार व स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप के निर्देशन में मतदाता जागरूकता टीम ग्राम केराकछार सहित आश्रित ग्राम दरगा, सरडीह मदनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन गांवों में मतदाताओं ने कुछ दिन पहले मतदान बहिष्कार करने की बात कही गई थी, जिसे लेकर मतदाता जागरूकता टीम प्रभारी अनिल रात्रे ने अपने टीम के साथ सभी मतदाताओं से रूबरू होते हुए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। लोगों के बीच मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एक एक वोट का महत्व को समझाया गया। जिससे बिना भय, लोभ व प्रलोभन के निष्पक्ष मतदान करने की बात कही। हम इस बार की निर्वाचन में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते हुए सभी लोग मतदान करेंगे।
          केराकछार के मतदाताओं ने कहा कि निर्वाचन में निष्पक्ष वोट देकर पक्की सड़क बनवाएंगे। साथ ही सभी योजनाएं का लाभ लेंगे। मदनपुर की महिला मतदाताओं ने शपथ लेकर संकल्प किया कि हम खुद भी वोट देने के साथ सभी को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। सबके घर-घर जाकर अवश्य वोट देने जागरूक करेंगे। इस वर्ष 18 साल पूरा करने वाले लड़के, लड़कियों व नई बहुओं का भी नया वोटर कार्ड बनाया गया है। जो पहली बार वोट डालने उत्साहित है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!