Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से रखना पड़ा महंगा, दर्री पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। एक व्यक्ति को गैस सिलेंडर का कालाबाजारी करना मंहगा पड़ गया। दर्री थाना क्षेत्र में पुलिस एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना दर्री पुलिस को को सूचना मिली कि सेमीपाली दर्री क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में घरेलू सिलेण्डर का अवैध भण्डारण कर अवैध रूप से बिकी करता है। जहां दर्री पुलिस ने अपने आला अधिकारियों के निर्देष पर 12 अक्टूबर 2023 को हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली स्थित श्रीमति शीतल चंद्रा पति अशोक चंद्रा के मकान में दबिश दी। जिनके कब्जे से 9 नग लाल रंग का घरेलू उपयोग सिलेण्डर जिसमें 3 नग भरा हुआ एवं 6 नग खाली सिलेंडर पाया गया। इन सिलेण्डरों के संबंध में पूछताछ करने पर श्रीमति शीतल चंद्रा द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिस पर उक्त गैस सिलेण्डरों को जप्त कर धारा 102 जाफौ की कार्रवाई की गई है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु खाद्य विभाग को पत्राचार कर जांच कार्रवाई किया जा रहा है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!