कोरबा। कटघोरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल का इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करने में जुटे हुए है। भाजपा प्रत्याशी पैदल ही अपने कार्यक्रताओं के साथ पैदल ही कुच कर लोगो के साथ भेंट मुलाकात कर उनके समस्याओं से रूबरू हो रहे है। वहीं दुसरी तरफ प्रेमचंद पटेल लोगो भी अपने विधानसभा क्षेत्र में कई समस्या स्वयं देखीं भी। उन्होंने स्थानीय लोगो को आश्वस्त भी किया की इस बार भाजपा को जिताएं व समस्या से निजात पाएं। लोगो ने भी उनकी बांतों से सहमत होते हुए प्रत्याशी को भी पूरा भरोसा दिलाये की इस बार कटघोरा विधानसभा में कमल ही खिलेगा। भाजपा प्रत्याशी ने आगे लोगो से यह भी कहें की कटघोरा विधानसभा में भाजपा को आप सभी जिताएंगें तो सारी समस्या बहुत जल्दी ही निराकरण कर दी जाएगी। अपने जनसंपर्क पैदल चलकर क्षेत्र का दौरा रलिया, कटसिरा, मुढ़ाली, नवापारा में किएं।
ज्ञात हो कि भाजपा प्रत्याशी श्री पटेल पूर्व से ही लोगो के बीच काफी पहले से ही अपनी पैठ बनाएं हुए है। भले ही अन्य विधानसभा में कटघोरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल का चेहरा नया हो पर पार्टी ने इस बार जो दांव कटघोरा विधानसभा में खेला है वाकई में इस बार ऐसा लग रहा है कि कटघोरा विधान सभा में एक बड़ा खेला होने वाला है कारण यह भी मानी जा रही है कि श्री पटेल अपने समाज में एक अलग पहचान बनाएं हुए है यहीं नहीं अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकार किसी की भी रही हो वे पहले ही से लोगो के साथ खड़ा रहा करते थे। आज उतरदा, हरदीबाजार में पत्रकारों की एक टीम आम लोगो से चर्चा कर भाजपा प्रत्याशी के बारे में जानकारी एकत्रित किए। जहां आम लोगो एक ही समस्या बताएं की हरदी बाजार धूल व डस्ट से पटा हुआ है यहां आम नागरिकों के आलावा व्यापारी वर्ग भी धूल व डस्ट से परेशान है। अब हम सब बदलाव ही चाहते है। बहरहाल लोगो की मानसिकता को देखते हुए ऐसा प्रतित हो रहा है कि कटघोरा विधानसभा लोग बदलाव ही चाह रहे है।
