कोरबा| ज़िले की चार विधान सभा क्षेत्रों में दो तानाखार रामपुर अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित है जबकि दो सीट कटघोरा व कोरबा सामान्य है । ज़िले में टोटल आबादी पिछड़ा वर्ग की सर्वाधिक है बीजेपी ने दोनों सामान्य सीट से ओबीसी प्रत्याशी उतार कर राजनीति दृष्टि से बड़ा दांव खेलते हुए ओबीसी वर्ग को आकर्षित करने की कोशिश की हैं भाजपा को अपनी इस चाल से फायदा होना सुनिश्चित हैं.जबकि कांग्रेस तो अपनी ही धुन में रमी हुई हैं फील्ड की स्थिति को नजरअंदाज कर तेरा मेरा आदमी के नाम पर टिकट का बटवारा करना चाहती हैं.
इस बार इसका दुष्यपरिणाम कांग्रेस को भुगतना ना पड़ जाये. बता दे कि कांग्रेस सामान्य सीट कटघोरा से ओबीसी की जगह अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकिट देने का मन बनाया है जो पार्टी के लिए इस बार घातक साबित हो सकता हैं.क्योंकि इस बार ओबीसी वर्ग यहां से एकजुट होकर कांग्रेस से टिकट की मांग भी की हैं लेकिन ओबीसी की आवाज में कांग्रेस सदैव दबाती आई हैं और इस बार भी इस वर्ग को महत्व मिलेगा या नहीं इस पर ओबीसी की निगाहें टिकी हुई हैं. ओबीसी वर्ग से एक भी व्यक्ति को टिकिट न देने से इस वर्ग के लोग संगठित होकर कांग्रेस को कोरबा ज़िले में मज़ा चखाने का मन बना लिया है कांग्रेस ने अभी किसी भी सीट से प्रत्याशी घोषित नही किया है उसके पास अभी भी वक्त है की वो अपनी गलती सुधार कर ज़िले में कम से कम एक सीट पर ओबीसी को टिकिट दे दे अन्यथा बाद में उसे बहुत पछताना पड़ेगा ओबीसी की नाराज़गी की वजह से कही ऐसा न हो जाये की ज़िले की चारों सीट से कांग्रेस को हाथ धोना पड़ जाये कांग्रेस द्वारा उपेक्षित होने पर ज़िले के ओबीसी नेता एकजुट होकर इस बार बीजेपी को समर्थन दे सकते है कांग्रेस के बड़े नेता कोरबा ज़िले के चुनावी गणित को अभी तक समझने का या तो प्रयास नहीं किये है अथवा ओबीसी की उपेक्षा कर पार्टी को हार के मुहाने पर ले जाना चाहते है अभी भी वक्त है कांग्रेस चार सीट में से एक सीट ओबीसी को देकर अपनी गलती सुधार सकती है ऐसा करने से ज़िले की चारो सीट कांग्रेस जीत सकती है.
कटघोरा में पिछड़ा वर्ग की सर्वाधिक जनसंख्या हैं जिसमें यादव, केंवट,साहू, जायसवाल, पटेल,मरार,कुम्हार,चंद्रा, राठौर, देवांगन समाज के लोग निवास करते हैं।सभी समाज के प्रमुख लोगो ने एक हस्ताक्षरयुक्त पत्र डॉ चरणदास मंहत अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर मांग की हैं कि सामान्य सीट कटघोरा जो पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां से टिकट पिछड़ा वर्ग के किसी भी नेता को दी जाए यह हमारी मांग हैं.पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस अध्यक्ष सहित सभी नेताओं को प्रेषित की गई हैं।
