बस्तर संभागीय ब्यूरो चीफ जिया कुरैशी की रिपोर्ट
जगदलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग की जा रही है। इस क्रम में नगरनार पुलिस के द्वारा 11 अक्टूबर 23 को चेकिंग के दौरान रात्रि लगभग 2.00 बजे ओडिसा से छत्तीसगढ़ आती हुई वाहन क्रमांक एपी 31 डीटी 4295 इनोवा गाड़ी में सवार विशाल अग्रवाल पिता कैलाश चंद्र अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी 493 सीएजीटी रोड हावड़ा थाना शिवपुर पश्चिम बंगाल के कब्जे से तलाशी के दौरान 500 के 18 बंडल कुल 9 लाख रुपए बरामद किया गया।
इसके संबंध में व्यक्ति के पास कोई द्दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 जा.फौ. के तहत उक्त राशि को नगरनार जिला बस्तर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 402