कोरबा। कोरबा के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कापानवापारा के बीच 47 हाथियों का झुंड दूसरे दिन भी बीच सड़क पर मंडराता रहा। हाथियों की वजह से आधे घंटे तक आवाजाही बंद रही। कटघोरा वन मंडल के केदई में 47 हाथी झुंड में विचरण कर रहे हैं। राहगीर जान जोखिम में डालकर हाथियों का फोटो खींच रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं। राहगीरों की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वन अमला के द्वारा रोके जाने के बाद भी राहगीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इधर लगातार वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए है।

Author: Lok Varta24 News
Post Views: 575