Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

कोल कर्मचारियों को बोनस मिलने से व्यापारियों के चहरे खिलें

कोरबा। व्यापारियों में एसईसीएल के कर्मचारियों को बोनस देने की धोषणा से हर्ष व्याप्त हैं। हर कर्मचारी को मिलेगा 85 हजार रु.का बोनस.कोरबा जिले की कोयला खदानों में 15 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके खाते में करीब 127 करोड़ से ज्यादा रकम आएगी।
             जिले में सर्वाधिक कर्मचारी एसईसीएल में कार्यरत हैं। हर साल त्यौहार के सीजन में सबसे पहले बोनस की धोषणा एसईसीएल में होती हैं और बोनस भी सबसे पहले दिया जाता हैं। वहीं अन्य उद्योग में दिवाली से पहले भुगतान होता हैं जबकि एसईसीएल में दशहरा से पहले। यहीं वजह हैं कि मार्केट हर साल उछाल आता हैं. सबसे ज्यादा खरीददारी सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक व कपड़ों की होती हैं. कोयला कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2022-23 के मुनाफे के आधार पर बोनस का निर्णय लिया गया। 2022-23 में कोलइंडिया को चारों तिमाही में 28125 करोड़ रु.का मुनाफा हुआ इसमें एसईसीएल की भूमिका अहम है।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!