Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

पचरी निर्माण में हुई घोटाला, चार माह में ही टूटा पचरी, ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

गुफरान मोहम्मद की रिपोर्ट
कोरबा। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के चैतमा के आश्रित ग्राम भरूवामुड़ा में पचरी निर्माण में खुलेंआम धांधली दिखाई दे रही है। जिससें की ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखी जा रही है।
                 ज्ञात हो कि विकासखंड़ पाली अतंर्गत ग्राम पंचायत चैतमा के आश्रित ग्राम भरूवामुड़ा में लगभग 4 माह पहले मतलब बरसात में पचरी निर्माण जनपद पंचायत द्वारा कराया गया था। सोचनीय पहलू यह है कि चार माह भी नहीं बीता की जनपद पंचायत द्वारा पचरी निमार्ण अपनी ही दूर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जब इस संबंध में चैतमा सरपंच पति गिरीश कुमार से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था की दो पचरी का निर्माण कराया गया था, जब लोकवार्ता 24 न्यूज के पत्रकार ने पूछा के पचरी के निर्माण में कितनी लागत आई है तो सरपंच पति ने कहा कि मुझे याद ही नहीं है। वहीं दुसरी ओर जांच का विषय यह भी है कि जिस स्थान पर यह निर्माण कार्य हुआ है उस स्थान में किसी भी प्रकार का लागत की सांकेतिक बोर्ड भी पंचायत द्वारा नहीं लगाया गया है। बहरहाल सरपंच पति के इस बयान से ही साबित हो रहा है कि इस पचरी निर्माण में किस तरह की खुलेंआम धांधली की गई है। अगर प्रशासन सुक्ष्म जांच करे तो और कितने मामलें उजागर होंगे ?

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!