Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

गैरेज में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने छः घंटे के अंदर भेजा जेल

कोरबा। इन दिनों कोरबा में चोरी का ग्राफ जिस कदर बढ़ रहा है उससें व्यापारी व आम नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दुसरी ओर पुलिस भी अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे अंदर गिरप्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में भी पीछे नहीं हट रही है।
        गत 27-28 सितंबर की मध्य रात्रि टीपी नगर स्थित रूस्तम ऑटो गैरेज से वाहनों की मरम्मत के लिए आएं वाहनों के तांबे के पार्ट्स, पाइप एवं कॉपर वायर जिसकी कीमत 20000 को चोरी हुई। जिसकी शिकायत दुकान संचालक रूस्तम वारसी ने 1 अक्टूबर को थाने में चारी की शिकायत दर्ज कराया। दुकान संचालक के शिकायत पर पुलिस ने तत्काल हरकत में आते ही आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 440/2023 धारा 457, 380 पंजीबद्व कर आरोपियों के खोजबीन करने में जुट गई। घटने के महज 6 घंटे के भीतर मामले के आरोपी अमित उर्फ राजा तिवारी पिता सुभाष तिवारी उम्र 27 साल निवासी कुआं भट्टा चौकी मानिकपुर कोरबा को पकड़कर पूछताछ किया गया। पुलिस की कडा़ई पूछताछ के तहत टूट गया और चोरी करना स्वीकार किया। जहां मशरूका को 100 प्रतिशत जप्त किया गया है तथा पकड़े गए आरोपी को 2 अक्टूबर 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई जेल भेजा गया।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!