Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, ताप विद्युत गृह से अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कं. मर्यादित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह से माह सितम्बर-2023 में मन्नूलाल शर्मा (अधीक्षण अभियंता), गोरेलाल पाण्डेय (अनुभागीय अधिकारी), विजय पटनायक (कनिष्ठ पर्यवेक्षक) एवं भगवान प्रसाद साव (कनिष्ठ पर्यवेक्षक) कोरबा पूर्व संयंत्र से अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। कर्मचारी के सम्मान में समारोह का आयोजन प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संयंत्र के मुख्या डॉ. हेमंत सचदेवा, मुख्य अभियंता एवं अति.मुख्य अभियंता, अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत एवं एलएन सूर्यवंशी के आतिथ्य में तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीध्कर्मचारी गण, समस्त यूनियन के सदस्यों एवं सेवा निवृत्त हो रहे अधिकारीध्कर्मचारी के परिवार जनो कि उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर डॉ. सचदेवा एवं मंचस्थ विशिष्ट अतिथिगण यअति.मुख्य अभियंताओद्ध द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र, कलाई घड़ी, प्रदान कर सम्मानित किया गया।
    डॉ. सचदेवा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी की सेवाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि सेवानिवृŸा हो रहे मन्नूलाल शर्मा, गोरेलाल पाण्डेय, विजय पटनायक एवं भगवान प्रसाद साव आप सभी ने अपने कार्य को निष्ठा एवं लगन से करते हुये हमारे संयंत्र की सेवा की है। उन्होने कहा आपका अनुभव, अनुशासन एवं संयंत्र में कार्य करने की शैली सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगी। इस अवसर पर अंजना कूजुर, राजेश्वरी रावत एवं एलएन सूर्यवंशी अतिरिक्त मुख्य अभियंताओ ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों व कर्मचारियों कों अपनी २ाुभकामनाए प्रेषित की एवं उनके कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी ने अपने सेवाकाल का अनुभव भी साझा किया। एस.एस. कंवर, कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं नीलम २ार्मा, कार्यपालन अभियंता द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया गया। अभार प्रदर्शन आर.पी. टण्डन, अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस.के. डेविड, महिपाल कैवर्त एवं राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।

 

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!