जगदलपुर। बीजापुर से जगदलपुर आने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बस में सवार लगभग दस यात्री घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार के लिए 108 की मदद से मेकाज में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी से लेकर अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये
मामले की जानकारी देते हुए यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार के दोपहर 1.30 बजे के लगभग राजस्थान ट्रेवल्स की बस करीब 40 से 50 यात्रियों को लेकर जगदलपुर के लिए निकली थी, शाम करीब चार बजे के लगभग किलेपाल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में सोनल वानखेड़े 28 वर्ष, मंगली तेलाम 55 वर्ष, अनिता तेलाम 30 वर्ष, सुरेंद्र तिवारी 55 वर्ष, सीआरपीएफ के एक जवान के अलावा अन्य कई लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार थाना पुलिस के साथ ही प्रभारी मौके पर आ पहुंचे। घटना के तत्काल बाद संजीवनी 108 वाहन को भी सूचना दिया गया, जहां सूचना मिलते ही 108 वाहन की मदद से सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है
