कोरबा। कोरबा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरपारा कोहडिया में चाकूबाजी की घटना में एक छात्र की मौत होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि डिवाइडर पर लगे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर विवाद आगे बढ़ा और फिर चाकू बाजी हो गई।
सिविल लाइन पुलिस थाना के तहत सीएसईबी चौकी के कोहड़िया इलाके में चाकूबाजी की यह घटना शाम को हुई थी। विभिन्न क्षेत्रों से गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए लोग यहां पहुंचे थे। इसी दौरान फोरलेन के डिवाइडर पर बैठे युवकों में विवाद हो गया। बाद में मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद छात्र हरीश और भूपेंद्र पर चाकू से हमले कर दिया। घटना में हरीश राव की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को पकड़ने कोहड़िया दर्री मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था रात लगभग 1रू00 बजे पुलिस ने चक्काजाम समाप्त कराया। सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मामले में 19 वर्षीय सुदीप चौहान को गिरफ्तार करने के साथ हथियार बरामद किया गया है। वहीं एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गणेश विसर्जन के लिए जा रहा था इसी दौरान सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे पौधे को उखाड़ने को लेकर विवाद हो गया। जहां विवाद बढ़ने पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक और युवक की भूमिका के बारे में जानकारी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित पक्ष के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है।
