बस्तर संभागीय ब्यूरो चीफ जिया कुरैशी की रिपोर्ट
जगदलपुर। शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड के लोग दो दिनों से पानी के किल्लत से थे परेशान वार्डवासी ने पार्षद को बोल-बोल कर थक गए कभी सुनते नहीं वार्डवासी का समस्या वहीं एक शख्स ने वार्डवासियों के गले को किया तर।
जी हां वार्डवासियों को जल मुहैया कराने वाला शख्स छोटू धु्रव ना कोई नेता ना ही कोई पार्षद। छोटू कोई भी वार्ड में अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत छोटू धु्रव उस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल उसे पूरा करने की बीड़ा उठा लेते हैं बस उनके कान ते समस्या की बात पहुंचने चाहिए बस। यहीं नहीं अगर वार्ड में गंदगी पसरी हो बिजली की समस्या वार्ड में किसी भी प्रकार से परेशानियों से जूझ रहे वार्डवासियों को तुरंत ही छोटू धु्रव उस परेशानी से वार्डवासियों को निजात दिलाते है। छोटू धु्रव एक छोटे परिवार से ताल्लुक रखते हुए एक गरीब परिवार का होकर भी गरीबों के बीच मसीहा के रूप में सदैव खडे हो किसी भी वार्ड में जाकर वार्डवासियों को खुश रखना छोटू धु्रव का लक्ष्य है, जैसे कि वर्तमान में छत्रपति शिवाजी वार्ड में पानी के परेशानी से लोग जूझ रहे थे जैसे ही छोटू धु्रव को पता चला कि वहां के र्वाउवासी जल की समस्या से जूझ रहे है वे फौरन पानी के परेशानियों से दूर करते हुए उक्त वार्ड में भरपुर पानी दिये।
