Download Our App

UDYAM-CG-10-0006700

वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका टीम को लगा बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ बाहर

नई दिल्ली। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और सभी टीमों की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा क्योंकि टीम के प्रमुख आलराउंडर वानिंदु हसरंगा इस वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

विश्व कप से बाहर-
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हसरंगा का विश्व कप में नहीं खेलना तय माना जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट के पास हसरंगा के रिप्लेसमेंट के लिए अब कुछ ही दिन का समय शेष है।

चोट के कारण हुए बाहर-
हसरंगा पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। वह इससे पहले एशिया कप में भी चोट के कारण हिस्सा नहीं ले सके थे। हसरंगा को यह चोट लंका प्रीमियर लीग के फाइनल से पहले लगी थी।

हसरंगा का बाहर होना बड़ा नुकसान-
हसरंगा का बाहर होना श्रीलंका के लिए इसलिए भी झटका है क्योंकि वह टीम के लिए पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। यहां तक कि विश्व कप क्वालीफिकेशन में भी उनकी भूमिका अहम रही थी। हसरंगा भारतीय वातावरण से पूरी तरह परिचित हैं और आइपीएल में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। ऐसे में श्रीलंका को विश्व कप में उनकी कमी खलेगी। हसरंगा ने अब तक श्रीलंका के लिए 48 वनडे मैच खेले हैं और 832 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 67 विकेट भी लिए हैं।

Leave a Comment

READ MORE

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!